वर्ल्ड कप-2023 में मंगलवार को दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया।
टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में दो विकेट पर 186 रन बना लिए हैं। कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा क्रीज पर हैं। दोनों फिफ्टी पार्टनरशिप कर चुके हैं। मेंसिस 27 फिफ्टी पूरी कर चुके हैं और तीसरी सेंचुरी के करीब हैं। पथुम निसांका 51 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शादाब खान ने अब्दुल्लाह शफीक के हाथों कैच कराया। इससे पहले, कुसल परेरा (0 रन) को हसन अली ने मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच कराया।
निसांका का 57 बॉल पर अर्धशतक
ओपनर पथुम निसांका ने वनडे करियर का 10वीं फिफ्टी जमाई। उन्होंने 57 बॉल पर अर्धशतक पूरा किया। निसांका 61 बॉल पर 83.61 के स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शादाब खान ने शफीक के हाथों कैच कराया।
मेंडिस की 10वीं फिफ्टी
कुसल मेंडिस ने वनडे करियर की 10वीं फिफ्टी जमाई। उन्होंने 40 बॉल पर फिफ्टी पूरी की।
निसांका-मेंडिस ने श्रीलंका को संभाला
5 रन पर कुसल परेरा का विकेट गिरने के बाद निसांका-मेंडिस ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला। दोनों अब तक 95 बॉल पर 102 रन की पार्टनरशिप की।
पावरप्ले- श्रीलंका की मिलीजुली शुरुआत
ऐसे गिरा श्रीलंका का पहला विकेट
पहला: कुसल परेरा- 0 रन: दूसरे ओवर की चौथी बॉल पर हसन अली ने विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच कराया।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
श्रीलंका : दसुन शनाका (कप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेल्लालागे, मथीश पथिराना, दिलशान मदुशंका और महीश तीक्षणा।
पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ।