चीनी दूतावास के बाहर शी जिनपिंग के खिलाफ नारेबाजी, स्टाफ ने की प्रदर्शनकारी के साथ मारपीट

ब्रिटेन के मैनचेस्टर में चीनी वाणिज्य दूतावास (चाइनीस कॉन्सुलेट) के बाहर प्रदर्शन हो रहा था। तभी वाणिज्य दूतावास के स्टाफ ने एक प्रदर्शनकारी को ऑफिस परिसर के अंदर घसीट लिया और उसके साथ मारपीट की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये प्रदर्शन राष्ट्रपति शी जिनपिंग के तीसरे टर्म के विरोध में हो रहा था।

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग चीनी वाणिज्य दूतावास के बाहर शी जिनपिंग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। उनके हाथ में कुछ बैनर और पोस्टर भी हैं। तभी कॉन्सुलेट के स्टाफ और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो जाती है। इसके बाद स्टाफ के कुछ लोग एक प्रदर्शनकारी को कॉन्सुलेट के गेट के अंदर घसीटते दिखे। फिर उस पर लात-घूंसे बरसाने लगे। इसके बाद एक पुलिस ऑफिसर ने प्रदर्शनकारी को बचाते हुए उसे वहां से बाहर निकाला।

कॉन्सुलेट ने सफाई दी

हमले का शिकार हुए प्रदर्शनकारी ने BBC से कहा- हम प्रदर्शन कर रहे थे। इतने में कॉन्सुलेट के लोगों ने मुझे अंदर घसीट लिया। मैं भाग पाता उसके पहले ही उन लोगों ने मुझे घेर लिया और फिर मेरे साथ मारपीट की। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। क्योंकि ब्रिटेन में हमारे पास आवाज उठाने की आजादी है। इस पर कॉन्सुलेट के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि प्रदर्शनकारी चीन के राष्ट्रपति की अपमानजनक फोटो लेकर नारेबाजी कर रहे थे। इस मामले में मैनचेस्टर पुलिस जांच कर रही है।

CCP बैठक की शुरूआत में जिनपिंग ने वर्क रिपोर्ट पेश की

CCP बैठक की शुरुआत पिछले पांच साल की वर्क रिपोर्ट और अगले पांच साल के पॉलिसी डायरेक्शन के साथ हुई। शी जिनपिंग ने कहा- हमारी सरकार ने सेना और लोगों को जोड़ा है। डेवलपमेंट के नए टारगेट सेट किए हैं। कई रणनीतिक बदलाव किए हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा का ध्यान रखा है। जीरो-कोविड पॉलिसी से लोगों की जिंदगियां बचाई। इसने अर्थव्यवस्था को बचाया है। इसके नतीजे शानदार रहे हैं।

तीसरे कार्यकाल पर मुहर लगेगी

ऐसा माना जा रहा है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग के तीसरे कार्यकाल पर मुहर लगेगी। CCP कांग्रेस को बाहरी दुनिया सत्ता हस्तांतरण या ट्रांसफर ऑफ पावर के तौर पर देखती है। चीन में अमूमन कोई भी राष्ट्रपति दो कार्यकाल ही पूरे करता है, लेकिन संविधान संशोधन करने के बाद यह शर्त जिनपिंग पर लागू नहीं होती। अगर कोई चमत्कार नहीं हुआ तो यह तय है कि जिनपिंग तीसरी बार भी राष्ट्रपति बनेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक