
भास्कर समाचार सेवा
साहिबाबाद। थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र राजीव नगर गली नंबर 1 बी-80 अवैध प्लास्टिक की फैक्ट्री में 11:00 बजे के लगभग ब्लास्ट होने के बाद आग लग गई फैक्ट्री में मजदूरी कर रहे रेखा 45 वर्षीय उमेश 34 वर्षीय रमाकांत 40 वर्षीय रिहान 23 वर्षीय मजदूर झुलसे आवाज सुनने के बाद आस पास के निवासियों ने फैक्ट्री से बाहर निकाला और मजदूरों को ज़ीटीवी अस्पताल दिल्ली में भर्ती कराया सभी का उपचार चल रहा। जानकारी के अनुसार अनिल पुत्र रामआसरे प्लास्टिक कटिंग करने की अवैध फैक्ट्री चला रहा है कटिंग करने वाली मशीन में ब्लास्ट होने से आग लग गई सूचना फायर व स्थानीय पुलिस को दी गई मौके पर फायर की दो गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया गया पुलिस के आला अधिकारियों ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया है क्षेत्र में जितनी भी चल रही सभी फैक्ट्रियों चिन्हित कर सत्यापन किया जाएगाऔर गलत पाए जाने पर फैक्ट्री मालिकों खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।