हरिश्चंद्र महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को हुआ स्मार्ट मोबाइल फोन का वितरण


भास्कर समाचार सेवा

महेवा/इटावा। ब्लॉक क्षेत्र महेवा के ग्राम आनेपुर स्थित हरिश्चंद्र महाविद्यालय में शाशन द्वारा प्रदत्त स्मार्ट मोबाइल फोन का वितरण बीए एव बीएससी के अंतिम वर्ष के करीब पांच सैकड़ा छात्र छात्राओं को किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक सरिता भदौरिया मौजूद रहीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महेवा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ रामप्रकाश ओझा द्वारा की गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व ब्लॉक प्रमुख महेवा अशोक चौबे, भाजपा नेता श्याम चौधरी, चेयरमैन इकदिल सौरभ दीक्षित, क्षेत्रीय मंत्री कानपुर बुंदेलखंड विकास भदौरिया, सागर दुबे, भाजपा नेता सर्वेश चौहान, अशोक चौहान, शिवांग त्रिपाठी, चंदन पोरवाल, इंदल सिंह आदि मौजूद रहे। मुख्य अतिथि विधायक सदर सरिता भदौरिया ने छात्र छात्राओं से आवाहन किया कि इसका सदुपयोग करना दुरुपयोग नही योगी जी ने सर्वाधिक रूप से शिक्षा, सुरक्षा व स्वास्थ्य पर बेहतरीन कार्य करके प्रदेश को देश मे नंबर एक पर लाने का प्रयास किया है युवा पीढ़ी कल के भारत का भविष्य है आपको संस्कारित ,शिक्षित व श्रेष्ठ बनना है तभी एक भारत व श्रेष्ठ भारत का सपना पूरा होगा। महाविद्यालय के प्रबन्धक हरिश्चंद्र तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुये प्रतीक चिन्ह भेंट किये। महाविद्यालय परिवार की ओर से कार्यक्रम में आये सभी क्षेत्र के प्रधानो, प्रधानाचार्यो, गणमान्य व्यक्तियों व पत्रकारों का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के बृजराज पाण्डेय, अरविंद दुबे, सुधीर श्रीवास्तव, प्रधान देवेंद्र दोहरे, प्रताप नारायण तिवारी, सतीश पाण्डेय, मुकेश तिवारी, डिग्री कॉलेज के व्यवस्थापक आलोक तिवारी सहित अरुणेश तिवारी,अहिवरन सिंह बघेल, ओमजी तिवारी, अजय कुमार, देव कुशवाहा, विनय कुमार, केशव मिश्रा, विकास कुमार, आशुतोष तिवारी, विवेक तिवारी, अनुपम परिहार सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम का संचालन समाज सेवी राजू दुबे व ओमजी तिवारी ने सयुंक्त रूप से किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें