क़ुतुब अंसारी/राशिद अली
नानपारा (बहराइच ) भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा में डोर टू डोर कूड़ा उठाने का अभियान जोर शोर से चलाया गया था इंदु कुछ माह बाद से चला जा रहा स्वच्छता अभियान दम तोड़ता दिख रहा है l मालूम हो कि नगर पालिका परिषद के चुनाव के पूर्व तो यह अभियान बहुत जोर शोर से चला था और चुनाव के बाद भी दो-तीन महीने अभियान अच्छी तरह चलाया गया इसके बाद धीरे धीरे डोर टू डोर कूड़ा संकलन कार मन होता गया
इस समय हाल यह है कि जब कोई पर्व होता है तो नगर पालिका के सफाई कर्मी ठेलिया लेकर कूड़ा उठाने चल देते हैं और डोर टू डोर कूड़ा उठाने का कार्य करते हैं यह कर्मचारी त्योहार पर्व का नजराना मांगते हैं और ऐसे यह सफाई कर्मी तमाम अवैध धन उगाही कर लेते हैं और दूसरे दिन से फिर नदारद हो जाते हैं जब कोई उनसे पूछता है कि कूड़ा उठाने क्यों नहीं आते तो बोलते है कि चेयरमैन जिस मोहल्ले में जाने को कहते है उधर जाते है आप लोग चेयरमैन से बात करो हम तो कर्मचारी है जो आदेश मिलता है
वह करते है चुनाव के समय तो तमाम प्रत्यासी नगर को साफ सुथरा रखने के लंबे चौड़े भाषण देते है मगर जैसे ही चुनाव ख़त्म होता है और कुर्सी पर बैठते ही सारे वादे को भूल जाते है नगर वासियों की मांग है कि नगर के 25 वार्डों में सुचारू रूप से डोर टू डोर कूड़ा उठाने की वयवस्था सुरु की जाये |