नयी दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दक्षिण भारत की किसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर रविवार को कहा कि श्री गांधी को अमेठी की जनता ने नकार दिया है।
अमेठी ने भगाया,
जगह-जगह से बुलावे का स्वांग रचाया,
क्योंकि जनता ने ठुकराया। #BhaagRahulBhaag
सिंहासन खाली करो राहुल जी कि जनता आती है pic.twitter.com/oVEox3YyHh— Smriti Z Irani (Modi Ka Parivar) (@smritiirani) March 23, 2019
उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही श्रीमती ईरानी ने ट्वीट किया, “बुलावों का स्वांग रचा जा रहा है क्योंकि अमेठी की जनता ने राहुल गांधी को नकार दिया है। अमेठी ने भगाया, जगह-जगह से बुलावे का स्वांग रचाया, क्योंकि जनता ने ठुकराया. सिंहासन खाली करो राहुल जी कि जनता आती है।” श्रीमती ईरानी ने हैशटैग ‘भाग राहुल भाग’ का इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही उन्होंने अमेठी जिला कांग्रेस समिति के एक पत्र की प्रति भी लगायी । पत्र में श्री गांधी से अमेठी और दक्षिण भारत की किसी सीट से चुनाव लड़ने का अनुरोध किया गया है। कांग्रेस नेताआें का कहना है कि कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल के कार्यकर्ता चाहते हैं कि श्री गांधी उनके राज्यों से चुनाव लड़ें। इस बीच कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने श्रीमती ईरानी को जवाब देते हुए ट्वीट किया, “चांदनी चौक ने हराया। अमेठी ने हराकर भगाया। जिसे बार-बार जनता ने ठुकराया। हर बार राज्यसभा से संसद का रास्ता पाया। अब अमेठी ने हार की हैट्रिक का माहौल बनाया।” कांग्रेस नेता ने ‘भाग स्मृति भाग’ हैशटैग का इस्तेमाल किया।