दिल्ली बीजेपी के प्रदेश कार्यालय 14 पंडित पंत मार्ग में शुक्रवार को दिल्ली सरकार द्वारा शराब की बिक्री को लेकर लाई गई नई आबकारी नीति के विरोध में बड़ी वर्चुअल रैली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के नेतृत्व में आयोजित की गई थी।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने वर्चुअल रैली के माध्यम से न सिर्फ से सीधे दिल्ली की जनता से संपर्क साधा, बल्कि शराब की आबकारी नीति को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमकर खरी-खरी सुनाई.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को शराब के नशे में झोंकने का काम कर रहे हैं. आज दिल्ली के अंदर स्कूल और धार्मिक जगहों के पास शराब के ठेके खोले जा रहे हैं. जो बिल्कुल गलत है.
दिल्ली में हर वार्ड के अंदर तीन जगहों पर शराब के ठेके खोले जा रहे हैं, जिससे राजधानी दिल्ली का न सिर्फ माहौल खराब होगा, बल्कि महिलाएं भी असुरक्षित महसूस कर रही हैं. शराब पीकर जब महिलाओं के साथ अत्याचार होगा, महिलाओं को पीटा जाएगा तो उसके जिम्मेदार सीधे तौर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल होंगे.