समाजकल्याण अधिकारी ने संस्था की महिलाओं द्वारा निर्मित खाद्य पदार्थों का किया उद्घाटन


श्रृंगवेरपुर/प्रयागराज।श्रृंगवेरपुर घाम  स्थित राधा कृष्ण ध्यान योग सेवा समिति के द्वारा  आत्म निर्भर भारत के तहत गाँव की महिलाओ का स्वयं सहायता समुह बनाकर उनक द्वारा सवादिषट मुगोडी, बड़ी,पापड़ एवम आचार बनाया गया जिसका उदघाटन समाज कल्याण अधिकारी प्रयागराज प्रवीण सिंह द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन साध्वी कृष्ण प्रिया(डा०सुधा) ने किया।इस अवसर पर भा ज पा नेता सांसद मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी, गुड्डू राजा,अमित द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...