उन्नाव में जिलाधिकारी दफ्तर के सामने समाजसेवी ने की आत्मदाह की कोशिश

उन्नाव में मंगलवार को जिलाधिकारी दफ्तर के सामने उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहां एक समाजसेवी व दैनिक समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ ने अपने ऊपर तेल छिड़क कर आग लगा ली. उन्नाव जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर आत्मदाह की कोशिश के कारण, वहां मौजूद पुलिस वालों के हाथ पांव फूल गये. किसी तरह वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उनकी आग बुझायी और इलाज के लिए अस्पताल भेजा.

डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.

समाजसेवी आत्मदाह की कोशिश से पहले और बाद में उन्नाव प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगा रहा था. उन्होंने कहा कि जिले में भूख के कारण गोवंशों की मौत हो रही है. इसके बावजूद जिला प्रशासन के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. प्रशासन की अनदेखी से तंग आकर उन्होंने ये कदम उठाया.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक