समाज सेविका मुक्ता राजपूत को मिला नेशनल वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड

मारवाह स्टूडियो नोएडा में किया गया था अवार्ड समारोह का आयोजन

नोएडा : नोएडा फिल्म सिटी के मारवाह स्टुडियो में इंडो यूरोपियन चैंबर ऑफ़ स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज द्वारा हिंदुस्तान की जानी मानी बुजुर्ग समाज सेविकाओं और नई उभरती समाज सेविकाओं को “नेशनल वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड” देकर सम्मानित किया। मंच संचालन लक्ष्मी ठाकुर द्वारा किया गया।
समाज सेविका मुक्ता सिंह राजपूत को नेशनल वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है
बिजनौर के चौकपुरी गांव में मुक्ता सिंह का मायका है यहीं पर उनका जन्म हुआ है और रबूपुरा के रुस्तमपुर गांव में ससुराल है

और वर्तमान में नोएडा में रह रही मुक्ता सिंह लगभग 10 वर्ष से समाजसेविका के रूप में कार्य कर रही हैं वहीं मुक्ता सिंह ने बताया कि वह क्षत्रिय समाज के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों की शादियों में आर्थिक मदद कर रही है और इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की शिक्षा पर भी काम कर रही हैं,
शनिवार को मारवाह स्टूडियो नोएडा आयोजित सम्मान समारोह में राजपूत योद्धा परिवार से जुड़ी लेफ्टिनेंट डाक्टर सीमा सिंह पुंडीर, वीणा सिंह, मुक्ता सिंह राजपूत और अजीता सिंह को ये सम्मान मिलने पर राजपूत योद्धा परिवार के समस्त सदस्य अपने को गोरवान्वित और हर्षित महसूस कर रहे हैं । उपरोक्त सभी क्षत्रानियों को ठाकुर पृथ्वी सिंह,अध्यक्ष, राजपूत योद्धा परिवार
नेशनल वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड मिलने पर क्षत्रिय समाज व अन्य समाज और परिचितों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं और खुशी जाहिर करते हुए समाज के लोगों ने कहा है यह हमारे लिए गर्व की बात है समाज के विभिन्न क्षेत्रों में हमारे समाज की बहू बेटियां सराहनीय कार्य कर रही है इसलिए हम सब उन्हें तहे दिल से बधाई देते हैं , मारवाह स्टूडियो में डा. संदीप मारवाह, लक्ष्मी ठाकुर सिंघल, चित्रा दलाल ने अवार्ड देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर निशा तोमर, वीना सिंह, लेफ्टिनेंट सीमा सिंह, बिंदु सिंह ठाकुर पृथ्वी सिंह आदि मौजूद रहे !

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन