समाजसेवी सुधीर शर्मा ने 45 दिनों तक बिना रुके-थके महाकुम्भ में आये श्रद्धालुओं का किया सहयोग

  • लोगो ने भी जमकर की सुधीर शर्मा की सराहना

प्रयागराज। समाजसेवी सुधीर शर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष अरवल बिहार ने बिहार एवं प्रयागराज के श्रद्धालुओं की जमकर की सहायता, उन्हें क्षेत्र में रहने, खाने, पीने सहित तमाम मूलभूत सुविधाओं को निस्वार्थ भाव से प्रदान किया। आपको बता दे की सुधीर शर्मा ने तमाम असहाय व व्यवस्था हीन व्यक्तियों के लिए अपने घर में शरण दी। साथ ही उन्हें निःशुल्क खाने की व्यवस्था की।

सरल स्वाभाव एवं व्यक्तित्व के धनी समाजसेवी सुधीर शर्मा ने भटके हुए राह गीरों को सही मार्ग बताया और जहाँ एक तरफ दुकानदार, होटल वाले कई गुने सामग्री व ठहरने के लिए रूम दे रहें थे वही अरवल जिला पंचायत अध्यक्ष ने उन असहाय लोगो की निस्वार्थ भाव से मदद की। स्थानीय लोगो व दूर दराज से आये हुए श्रद्धालुओं ने सुधीर शर्मा की जमकर तारीफ की।

महाकुम्भ के समापन के बाद मिडिया से रूबरू होते हुए समाजसेवी सुधीर शर्मा ने कहा की इस तरह के कार्य से हमें आनंद आता है, हमें अच्छा लगता है की ज्यादा से ज्यादा लोगो के काम आ सके। यह सब ऊपर वाले के आशीर्वाद से संभव होता है। साथ ही सुधीर शर्मा ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की जमकर तारीफ की। कहा कि इतना भव्य और दिव्य महाकुम्भ का आयोजन सब के बस की बात नहीं थी, जिस तरह से सफलता पूर्वक पूरा महाकुम्भ बीता है उसके लिए सरकार की जितनी सराहना की जाए वह कम है। इसके बाद सुधीर शर्मा ने महाकुम्भ प्राधिकरण के अधिकारियो, व्यवस्था में लगे शासन, प्रशासन व जवानो की तारीफ की।

उक्त कार्य को सफल बनाने में बंटी बाबू, टुल्लू बाबू, मंटू सिंह, विनय सिंह, मोनू सिंह, रजेश साहू, संजय मिश्रा, सुनील जायसवाल, डॉ. संदीप पाल, अतुल केसरवानी, टुनटुन पाण्डेय कुलदीप शर्मा हिमांशु शर्मा आलोक शर्मा वीरू यादव सहित अन्य लोगो ने भरपूर सहयोग किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन