समाजसेवी टीम व हिंदू महासंघ ने की मंदिर तोडे जाने की निंदा

शारिक खान

मुजफ्फरनगर। जनपद के प्रमुख समाजसेवी व हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी के नेतृत्व में आयोजित बैठक में राजस्थान में 300 साल पुराना हिंदू मंदिर तोड़ने की निंदा की गई है। और राजस्थान सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। इसके अलावा मुजफ्फरनगर में एम्स की स्थापना व स्कूली वाहनों की फिटनेस के काम में तेजी लाने की मांग भी उठाई है। । भोपा रोड पुल के निकट श्रीराम भवन पर आहूत की गई समाजसेवी टीम व हिंदू महासंघ की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि 2 माह पूर्व समाजसेवी टीम व हिंदू महासंघ ने अपनी पूरी टीम के साथ शिव चौक पर धरना दिया था, जिसमें उठाई गई मांगों पर प्रशासन ने स्कूल बस हादसे में दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की है। इसी तरह अन्य मांगो पर भी कार्यवाही की गई है, जिसमें शहर से अतिक्रमण हटाकर जाम से मुक्ति दिलाई गई है। हिंदू महासंघ एवं समाजसेवी टीम ने एम्स की स्थापना व कुछ दूसरी मांगे भी थी, जिसमें अभी तक अपनी तरफ से कोई कदम नहीं उठाया है, यदि शेष मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो फिर धरना देने को बाध्य होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हिन्दू महासंघ एवं समाजसेवी टीम ने पहले ही कह दिया था कि अगर बच्चों के परिवारजनों को मुआवजा और दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती तो हिन्दू महासंघ एवं समाजसेवी टीम डीएम से मिलकर कार्यवाही की मांग की जाएगी। इस अवसर पर हिंदू मंदिर तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने इस मामले में सोमवार को कचहरी में जिलाधिकारी से मिलकर एक पत्र सौंपा जाएगा और राष्ट्रपति से राजस्थान सरकार को बर्खास्त करने की मांग की जाएगी। बैठक में सुरेंद्र मित्तल, केपी चौधरी, पंडित शेखर जोशी, संजय मदान, मनीष चौधरी उर्फ गोलू, मुकेश भाटिया, पंडित रामानुज दूबे, भारतवीर प्रधान, तेजपाल राणा, अमित गोयल आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले