एसओजी और सदर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर गिरोह का किया भंडाफोड़

बरामद की गई दो करोड़ 58 लाख की स्मैक

भास्कर समाचार सेवा

कासगंज : जिले की शहर कोतवाली पुलिस और एसओजी ने मिलकर प्रदेश के लगभग 15 जिलों में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है, छापामार कार्रवाई मैं पुलिस ने स्मैक की तस्करी करने वाले 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से पुलिस ने 5 मोबाइल और ₹10800 की नकदी भी बरामद की है।

पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर कासगंज एसपी बीवीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि पुलिस को कई दिनों से जनपद में स्मैक तस्कर शक्ति होने की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस ने एसओजी के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन स्मैक तस्कर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी हुई है कि उक्त गिरोह कासगंज के अलावा अलीगढ़ मथुरा एटा आगरा समेत प्रदेश के 15 जनपदों में मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त था, पुलिस ने उपरोक्त गिरोह के सरगना अजीम को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें