मैनपुरी जिले के उपनिरीक्षक की सरकारी पिस्टल, कारतूस, मोबाइल बरामद
भास्कर समाचार सेवा
इटावा। एसओजी एवं सर्विलांस टीम तथा थाना फ्रेण्ड्स कालोनी पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए जनपद मैनपुरी के थाना करहल की कस्बा करहल पुलिस चौकी से उपनिरीक्षक की सरकारी पिस्टल, कारतूस, मोबाइल,बघडी चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता में कहा कि एसओजी एवं सर्विलांस टीम व थाना फ्रेण्ड्स कालोनी पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से आईटीआई चौराहे पर चैकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि एक संदिग्ध व्यक्ति संचेतना कालेज के पास खडा है जिसके पास असलहा भी है। मुखबिर की सूचना के आधार पुलिस टीम संचेतना कालेज के पास पहुंची तो वहां एक व्यक्ति खडा हुआ दिखाई दिया जो पुलिस टीम को आता देखकर जसवंतनगर की तरफ भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए उक्त संदिग्ध व्यक्ति की घेराबंदी कर पीछा करते हुए उसे पकड लिया गया। पुलिस टीम द्वारा पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम दिलशाद पुत्र सईद निवासी गली नं0 4 रामगढ फिरोजाबाद बताया। पुलिस टीम द्वारा उसकी तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से सरकारी पिस्टल 9 एमएम, 10 कारतूस 9 एमएम, घडी फास्टट्रैक कंपनी, मोबाइल बरामद हुआ। इस सफलता में रमेश सिंह प्रभारी एसओजी/सर्विलांस इटावा, उ.नि. समित चौधरी मय टीम व प्रभात कुमार सिंह प्रभारी थाना फ्रेण्ड्स कालोनी, उ.नि. सौरभ राणा सहित टीम का सराहनीय योगदान रहा।