
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। एसओजी टीम द्वारा 15 हजार के ईनामी कुंवर बीर सिंह आर्य उर्फ महाराज को गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रभारी उप निरीक्षक लोकेश अग्निहोत्री ने बताया, मुखबिर की सूचना पर कुवर बीर सिंह आर्य निवासी मोहल्ला जाट नगर थाना वृन्दावन मथुरा को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना पल्लवपुरम पर धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत है। कुवर बीर सिंह को पकड़ने के काफी प्रयास किए गए परन्तु वह लगातार फरार चल रहा था। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी द्वारा 15 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया था।














