भास्कर समाचार सेवा
मुरादनगर। क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी खनन किया जा रहा है। खनन माफियाओं के निशाने पर भाजपा नेता के खेत आ गए। और उनके खेतों से इतनी ज्यादा मिट्टी उठा ली गई है कि वहां अब खेती करना आसान नहीं होगा ।इस बारे में भाजपा नेता तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य कनौजा निवासी हरि कांत शर्मा ने उपजिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि क्षेत्र में एक सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसका ठेका एक कंपनी पर है । कंपनी वालों ने उनके खेतों से मिट्टी चोरी कर, निर्माणाधीन सड़क में डाल दी। उन्होंने अपने खेतों के फोटो भी मीडिया में साझा करते हुए बताया कि उन्होंने कंपनियों के अधिकारियों से इस बारे में बात की थी। लेकिन उन्होंने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया ।क्षेत्र में बड़ी मात्रा में खनन माफिया सक्रिय हैं। यहां से नोएडा, साहिबाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, फरीदाबाद, आदि क्षेत्रों तक मिट्टी की तस्करी की जा रही है। अधिकारी कभी छोटी मोटी कार्रवाई कर भूल जाते हैं। और इसके लिए पुलिस तहसील कर्मी दोनों की ही जवाबदेही है। लेकिन वह भी सब कुछ जान कर भी मूकदर्शक बन देखते रहते हैं। खनन माफिया मोटा पैसा कमा रहे हैं। और किसानों के खेतों को बंजर बना रहे हैं।
खबरें और भी हैं...