![](https://dainikbhaskarup.com/wp-content/uploads/2022/04/19fbce04-afcf-41e1-a6e9-e8d3f18b2bde.jpg)
पवन पुंढीर
हाथरस/सिकंदराराव। तहसील के सभागार में समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमे कुल चालीस शिकायते दर्ज कराई गई। जिसमे से दो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया और बाकी की शिकायतों को संबंधित विभागों को भेज दिया गया हैं।