दामाद ने ससुराल वालों पर लगाया मारपीट का आरोप: बोला- सोने की चूड़ियां छीन ले गए

मोंठ (झांसी)। मोंठ कस्बे का निवासी राजा सोनी फैमिली कोर्ट झांसी में तारीख पर गया था। वहां से लौटते समय ग्राम सेमरी के पास हाईवे पर ससुरालियों की कार ने उसकी बुलेट बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह गिरकर घायल हो गया। राजा का आरोप है कि उक्त लोग उसकी सोने की चूड़ियां छीन ले गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच एवं अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, कस्बा के महावीरनपुरा मोहल्ला निवासी राजा सोनी और उसकी पत्नी का मुकदमा फैमिली कोर्ट झांसी में विचाराधीन है। गुरुवार को वह कोर्ट की तारीख पर गया था। राजा ने बताया कि वह झांसी से लौटकर मोंठ की ओर आ रहा था। रात करीब 07:00 बजे जैसे ही मोंठ थाना क्षेत्र में सेमरी नेशनल हाईवे पर पहुंचा, अचानक उसके कार सवार ससुरालियों ने कार से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह हाईवे किनारे खाई में गिर कर घायल हो गया।

आरोप है कि ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की और सोने की चूड़ियां छीन कर रफूचक्कर हो गए।राजा ने घटना की सूचना डायल 112 एवं मोंठ पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र नाथ मिश्र तथा कोतवाल अखिलेश कुमार द्विवेदी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना संबंधी जानकारी ली और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन