प्रयागराज,। कौधियारा थाना क्षेत्र के मिश्रा बांध गांव में शुक्रवार सुबह पैसे के विवाद को लेकर महिला की उसके बेटे ने फावड़े से प्रहार करके हत्या कर दी। बताते चले यमुनापार के कौंधियारा थानांतर्गत मिश्रा बांध गांव में शुक्रवार की सुबह एक 22 वर्षीय युवक ने 50 रूपए की खातिर अपनी मां की फावड़े से हमलाकर हत्या कर दी। वह अपनी मां से 50 रूपए मांग रहा था, लेकिन मां ने देने से मना कर दिया था। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।
कौंधियारा के मिश्रा बांध गांव निवासी राम कैलाश किसान है। उनके परिवार में पत्नी राम प्यारी (55 वर्ष) दो बेटे और दो बेटियां है। आरोप है कि बड़ा बेटा कुंवर बहादुर पैसों को लेकर बहन भाई से झगड़ा करता था। वह कहता था कि मुझे क्यों पैसा नहीं देती हो। बस इसी बात को लेकर शुक्रवार की सुबह राम प्यारी का बेटे कुॅवर बहादुर से विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ गया कि क्रोध में आकर कुंवर बहादुर ने फावड़े से प्रहार मां राम प्यारी को मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद मौके से वह फरार हो गया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक यमुनापार दीपेन्द्र नाथ चौधरी समेत पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फॉरेंसिक जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, फरार आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी ने बताया कि हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया है। घटनास्थल से हत्या में हथियार के रूप में इस्तेमाल किये गए फावड़े को भी कब्जे में ले लिया है। मृतक के परिवार की ओर से मिली तहरीर पर हत्यारोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई कर रही है।
फावड़े से वार कर मां को मार डाला
मां ने कहा, ‘तू कमाता है और कमाकर पैसे लुटा, मुझे तुम्हारे पैसे नहीं चाहिए।’ नोकझोंक के बाद युवक आपे से बाहर हो गया और मां पर लात घूंसे बरसाने लगा। युवक की बहन ने इसका विरोध किया तो वह उसे पीटने लगा और घर में रखा फावड़ा लेकर आ गया। जब तक कोई कुछ समझ पाता युवक ने ताबड़तोड फावड़े से वार किए और अपनी मां को ही मार डाला।
नशेड़ी है आरोपी, सुबह से कर रहा था हंगामा
मिश्रा बांध गांव निवासी रामकैलाश पटेल खेती किसानी करते हैं। उनके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा रमेश बहादुर मिश्रा बांध पर ही किराने की दुकान चलाता है। छोटा बेटा कुंवर बहादुर पटेल (22) कोई काम धंधा नहीं करता। वह नशे का लती है। जिसकी वजह से आए दिन घर पर हंगामा करता था। शुक्रवार सुबह करीब छह बजे से ही कुंवर बहादुर रूपए की डिमांड को लेकर घर में हंगामा किए था। उसकी हरकत को अनदेखी करते हुए बड़ा भाई दुकान खोलने चला गया। करीब सात बजे कुंवर बहादुर की छोटी बहन रोते हुए दुकान पर पहुंची और बताया कि भाई ने अम्मा को फावड़े से काट डाला। उसकी बात सुन रमेश और दुकान पर बैठे पिता रामकैलाश भागकर घर पहुंचे।
पहले भी कई बार मां को पीटा
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया और शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पिता रामकैलाश ने बताया कि कुंवर बहादुर मां से सुबह से 50 रुपए मांग रहा था। मां रामप्यारी ने देने से मना कर दिया तो उसने गुस्से में आकर मां को मार डाला। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वह मां को कई बार पीट चुका था। वह कुछ दिमाग से कमजोर है।