
प्रयागराज । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित मऊआइमा थाना क्षेत्र के लोकापुर विसौना गांव में एक बेटे ने पिता, बहन और भांजी की हत्या कर दी और शवों को कुंए में छिपा दिया। पुलिस ने सोमवार को आरोपित की निशानदेही पर तीनों शव बरामद किया। पुलिस टीम ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और एक तमंचा एवं कारतूस बरामद किया है। यह जानकारी सोमवार शाम पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने दी।
उन्होंने बताया कि हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपित मऊआइमा थाना क्षेत्र के लोकापुर विसौना गांव निवासी मुकेश पुत्र राम सिंह पटेल है। इस संबंध में चार जनवरी को आरोपित के भाई मुकुन्द पटेल ने मऊआइमा थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था कि उसके पिता रामसिंह (60), उसकी छोटी बहन साधना (24) एवं 14 वर्षीय भांजी आस्था (बड़ी बहन किरन की बेटी) दो जनवरी की रात से गायब हैं। आशंका जताई थी कि इस वारदात के पीछे उसके भाई मुकेश का हाथ है। पुलिस टीम ने सोमवार को आरोपित मुकेश पटेल को गिरफ्तार किया और कड़ाई से पूछताछ किया तो वारदात का खुलासा हुआ कि परिवार की संपत्ति को लेकर विवाद पिता और भाई से था। मुकेश मात्र दस विस्वा जमीन मांग रहा था, जिसे पिता देने से इंकार कर दिया।
इसी बात से क्रोध में आकर मुकेश ने 2 जनवरी की रात घर में सो रहे पिता रामसिंह की गला दबाकर मारने की कोशिश कर रहा था, इस दौरान उसकी बहन एवं भांजी आस्था ने देख लिया तो विरोध किया। इसी दौरान मुकेश घर में रखी कुल्हाड़ी पा गया और कुल्हाड़ी से बहन, भांजी और पिता की काटकर हत्या कर दी। तीनों शव घर के समीप स्थित कुएं शव फेंक दिया और छिपाने के लिए ऊपर से पुआल डालकर ढककर फरार हो गया। घर से गायब पिता, बहन एवं भांजी का जब कोई पता नहीं चला तो आरोपित के भाई मुकुन्द ने 4 जनवरी को गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया। मऊआइमा थाने की पुलिस टीम ने देर शाम कुएं से मृतक राम सिंह, उसकी बेटी एवं नातिन का शव बरामद किया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।












