देश के पुराने संसद भवन में कार्यवाही का आज अंतिम दिन है। 19 सितंबर को संसद नई बिल्डिंग में शिफ्ट होगी। केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। आज पुरानी संसद में विशेष सत्र के पहले दिन दोनों सदनों में कामकाज चल रहा है। लोकसभा में कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 50 मिनट की स्पीच में देश के सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों को याद किया।
PM ने नेहरू-इंदिरा की तारीफ की, कांग्रेस ने ताली नहीं बजाई
PM मोदी ने अपने स्पीच के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी की तारीफ की। उन्होंने कहा- इसी सदन में पंडित नेहरू की ‘स्ट्रोक ऑफ मिडनाइट’ की गूंज हम सबको प्रेरित करती है। बांग्लादेश की मुक्ति का आंदोलन और उसका समर्थन इसी सदन में इंदिरा गांधी के नेतृत्व में किया गया था। नेहरू-इंदिरा की तारीफ पर BJP सांसदों ने ताली बजाई, लेकिन कांग्रेस खेमे से किसी भी सांसद ने ताली नहीं बजाई।
जब सोनिया गांधी ने अधीर रंजन चौधरी से कहा- अब महिला आरक्षण पर बोलिए
पीएम मोदी के बाद कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी लोकसभा में बोल रहे थे। उन्होंने कांग्रेस की पूर्व सरकारों के कामों को गिनाया। इस दौरान सोनिया ने उन्हें टोका और महिला आरक्षण पर बोलने को कहा।
खड़गे ने शायराना अंदाज में BJP से कहा- कुछ कर नहीं सकते तो कुर्सी छोड़ दो
पुरानी संसद में आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का अलग अंदाज देखने को मिला। उन्होंने राज्यसभा में शायरी पढ़कर अपनी बात शुरू की। उन्होंने कहा- बदलना है तो अब हालात बदलो, ऐसे नाम बदलने से क्या होता है। देना है तो युवाओं को रोजगार दो, सबको बेरोजगार करके क्या होता है। दिल को थोड़ा बड़ा करके देखो, लोगों को मारने से क्या होता है। कुछ कर नहीं सकते तो कुर्सी छोड़ दो, बात-बात में डराने से क्या होता है। अपनी हुक्मरानी पर तुम्हें गुरूर है, लोगों को डराने से धमकाने से क्या होता है।
जब सभापति से खड़गे ने कहा- हम आपको देखते हैं तो आप उनको देखते हैं
खड़गे ने केंद्र पर विपक्ष की आवाज को दबाने का आरोप लगाया। राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से उन्होंने कहा- वो (भाजपा) तो आपकी बात भी नहीं सुनते हैं। हम आपको देखते हैं तो आप उनको देखते हैं। इस पर धनखड़ ने कहा- खड़गे जी, मैं मजबूर नहीं, मजबूत हूं।
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे बोले- नड्डा हमारे गठबंधन को छोटा बताने के लिए INDI बोलते हैं
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- I.N.D.I.A गठबंधन को छोटा दिखाने के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा INDI बोलते हैं। पीएम मोदी संसद में कभी-कभार ही आते हैं और जब आते हैं तो इसे एक इवेंट बनाकर चले जाते हैं।
सुप्रिया सुले बोलीं- आज BJP ने सुषमा स्वराज और अरुण जेटली का नाम नहीं लिया
NCP सांसद सुप्रिया सुले ने पीएम मोदी की स्पीच की तारीफ की। फिर उन्होंने कहा- भाजपा ने आज अपने दो नेताओं के नाम नहीं लिए, जिनके काम से मैं बहुत प्रभावित हूं। मुझे लगता है सुषमा स्वराज और अरुण जेटली भाजपा के बड़े नेताओं में से एक थे। उन्होंने हमेशा कोऑपरेटिव फेडरलिज्म की बात की। ये इस पार या उस पार की बात नहीं है। अच्छे काम की हमेशा बात होनी चाहिए।
पुरानी संसद में मोदी की 50 मिनट की आखिरी स्पीच:कहा- सदन ने कैश फॉर वोट और 370 को हटते देखा
पुरानी संसद में संसद की कार्यवाही के आखिरी दिन पीएम मोदी ने 50 मिनट की आखिरी स्पीच दी। पीएम ने इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्रियों को याद करते हुए कहा- ये वो सदन है जहां पंडित नेहरू का स्ट्रोक ऑफ मिडनाइट की गूंज हम सबको प्रेरित करती है। इंदिरा गांधी के नेतृत्व में बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम का आंदोलन भी इसी सदन ने देखा था।
PM मोदी ग्लोबल लीडर अप्रूवल लिस्ट में फिर टॉप पर: बाइडेन सातवें और सुनक 15वें स्थान पर
पीएम मोदी ग्लोबल लीडर्स की लेटेस्ट अप्रूवल रेटिंग लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं। इस बार उन्हें 76% अप्रूवल रेटिंग मिली है। मोदी के बाद लिस्ट में स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट 64% अप्रूवल रेटिंग के साथ दूसरे और मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर तीसरे स्थान पर हैं। डिसीजन इंटेलिजेंस कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट ने यह लिस्ट जारी की है।