जल्द ही एक्सप्रेस वे पर लगेंगी हाई मास्ट लाइटे


गंजमुरादाबाद(भास्कर)। एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यूपीडा जल्द ही हाई मास्ट लाइटें और बड़े संकेतक लगाएगा। बुधवार को घना कोहरा होने के कारण घटनाओं की आशंका और भी बढ़ गई। पीआरवी और यूपीडा की टीम की सतर्कता और निगरानी तेज कर दी गई है। शाम 7 बजे से छाया कोहरा सुबह 8 बजे तक रहा।आम दिनों में भी लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। सर्दी के मौसम में घने कोहरे के कारण दूर तक साफ न दिखने से दुर्घटनाओं में और भी इजाफ ा हो जाता है।

दो दिन पूर्व हुई बारिश के बाद नमी हो जाने से कोहरे ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। मंगलवार की शाम 7 बजे से ही कोहरे ने कहर बरपाना शुरू कर दिया था। जोकि सुबह 8 बजे तक जारी रहा।

रात और सुबह तक लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार से फ र्राटा भरने वाली गाड़ियों पर ब्रेक ही नहीं लग गए बल्कि वाहन हेड लाइट जलाकर रेंगते हुए नजर आए। यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी विराज कुमार देव ने बताया कि कोहरे के प्रकोप के चलते किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए एक्सप्रेसवे पर हाई मास्ट लाइटें और बड़े आकार के संकेतक लगाए जाएंगे। इसके अलावा पीआरवी और यूपीडा टीम की भी जवाबदेही तय करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। यही नहीं अवैध कटों को बंद कर दिया जाएगा। यदि अवैध कट का प्रयोग करते हुए कोई पकड़ा जाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...