मांफ करना मां: जिम्मेदारियां पूरे किए बिना जा रहा हूं, लेकिन अगले जन्म में…

लखनऊ।राजधानी लखनऊ के अलीगंज में 30 साल के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार सुबह उसे फंदे से लटका देख परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा है कि अगले जन्म में भी तुम्हारा ही बेटा बनूं मां। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आत्महत्या का कारण पता करने में जुटी है।

चिंता ने बना दी चिता

लखनऊ में अलीगंज के मेहंदी टोला निकासी रत्नेश उर्फ रवि निजी कंपनी में जॉब करता था। कोरोना महामारी के दौरान नौकरी छूटी तो दोबारा नही मिली। तभी से वो नौकरी के लिए परेशान था। इसकी वजह से माली हालत बदतर हो गयी थी। उसके सिर पर पत्नी, दो साल की बेटी के साथ माता, पिता के भरण पोषण की जिम्मेदारी थी। इन सबकी वजह से वो काफी परेशान था। बुधवार रात अपने कमरे में साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर जान दे दी।

मां तुम बहुत अच्छी हो

अलीगंज थाने के इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि रत्नेश के कमरे से सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है कि मेरी गलतियों के लिए सब मुझे माफ कर दें। आप सब मेरी बेटी का ख्याल रखना। उसका हक उसे मिल जाए। मां तुम बहुत अच्छी हो। ईश्वर करे कि अगले जन्म में भी तुम्हारा ही बेटा बनूं। बहुत सारी जिम्मेदारियां पूरी किए बिना ही जा रहा हूं। यह अधूरे काम अगले जन्म में जरूर पूरा करूंगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक