सूत्र : 12 मार्च को दिल्ली बीजेपी नेताओं की हो सकती है अहम बैठक

अगले 1 महीने में होने जा रहे दिल्ली नगर निगम चुनावों को लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में इन दिनों सियासी हलचल बढ़ गई है. इस बीच बीजेपी ने आगामी निगम चुनावों को लेकर कई अस्थाई समितियां भी बना दी हैं. इन समितियों ने काम करना शुरू कर दिया है. 12 मार्च को दिल्ली बीजेपी के नेताओं की एक बड़ी बैठक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ हो सकती है. जिसमें निगम चुनावों के मद्देनजर कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं.

दिल्ली नगर निगम चुनावों की सुगबुगाहट के बीच राजधानी का सियासी पारा चढ़ने लगा है. इस बीच 10 मार्च को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने हैं. दिल्ली के तीनों नगर निगमों में वर्तमान समय में बीजेपी की सरकार है. ऐसे में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों का असर दिल्ली के नगर निगम चुनाव पर भी पड़ सकता है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे राजधानी में होने वाले निगम चुनावों के मद्देनजर आप बीजेपी और कांग्रेस की कहीं न कहीं दशा और दिशा भी तय करेंगे.

दिल्ली बीजेपी निगम चुनावों के मद्देनजर तेजी के साथ तैयारियां कर रही है. जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने के मद्देनजर कई कदम उठाए जा रहे हैं. अगले एक हफ्ते में दिल्ली बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक होनी है. जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं. इस बीच बीजेपी ने निगम चुनावों के मद्देनजर कई अस्थाई समितियों का गठन भी कर दिया है जो चुनाव के मद्देनजर अहम जिम्मेदारियां निभा रही हैं.

सूत्रों के हवाले से खबर है कि 12 मार्च को दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह निगम चुनावों से पहले एक जरूरी और अहम बैठक कर सकते हैं. जिसमें दिल्ली निगम चुनावों के मद्देनजर रणनीति के साथ रूप-रेखा भी पूरी तरीके से तय हो सकती है. हालांकि बीजेपी नेताओं का कहना है कि निगम चुनाव के लिए वह पूरी तरह से तैयार है और इस बार के निगम चुनावों में लगातार चौथी बार बहुमत साथ जीत दर्ज करने जा रहे हैं. इन कमेटियों की जिम्मेदारी बीजेपी नेता विजय गोयल, विजेंद्र गुप्ता और राजीव बब्बर को दी गई है.

सूत्रों के हवाले से खबर है कि 12 मार्च को दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह निगम चुनावों से पहले एक जरूरी और अहम बैठक कर सकते हैं. जिसमें दिल्ली निगम चुनावों के मद्देनजर रणनीति के साथ रूप-रेखा भी पूरी तरीके से तय हो सकती है. हालांकि बीजेपी नेताओं का कहना है कि निगम चुनाव के लिए वह पूरी तरह से तैयार है और इस बार के निगम चुनावों में लगातार चौथी बार बहुमत साथ जीत दर्ज करने जा रहे हैं. इन कमेटियों की जिम्मेदारी बीजेपी नेता विजय गोयल, विजेंद्र गुप्ता और राजीव बब्बर को दी गई है.

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

2 + = 6
Powered by MathCaptcha