सपा प्रत्याशी का जनसम्पर्क अभियान शुरू

सीतापुर। सीतापुर सदर सीट से समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी पूर्व विधायक राधेश्याम जायसवाल ने गुरूवार को खैराबाद के सूफी-संत बड़े मकदूम साहब की मजार पर चादर चढ़ा कर उनसे विधानसभा चुनाव में जीत का आशीर्वाद माँगा। सपा प्रत्याशी राधेश्याम अपने समर्थकों के साथ बड़े मकदूम साहब की दरगाह पर पहुँचे और चादरपोशी कर उनसे अपनी जीत और अखिलेश यादव को यूपी का सीएम बनाने को लेकर आशीर्वाद माँगा। सपा प्रत्याशी ने अपने समर्थकों के साथ आज विधानसभा क्षेत्र के खैराबाद, रामकोट तथा शहरी इलाकों का भ्रमण कर घर-घर जाकर मतदाताओं से सम्पर्क किया।

उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिये सपा के चुनाव चिन्ह साइकिल पर मोहर लगा कर विजयी बनाने की अपील की। सपा प्रत्याशी ने कहा कि झूठ-फरेब की राजनीति करने वाली भाजपा का इस चुनाव में सफाया हो जायेगा। अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करेगी और यूपी में अगली सरकार सपा की बनेगी। जनसम्पर्क अभियान के दौरान सभासद धीरज पाण्डेय, नितिन सिंह, डा.रजीउल्ला खान, सरताज अहमद, सीताराम भार्गव, शफीक कालिया, बब्बू खाँ, रजी गौरी आदि मौजूद रहे। उधर सपा प्रत्याशी राधेश्याम जायसवाल के सुपुत्र सचिन जायसवाल मिट्ठू ने भी अपने समर्थकों के साथ शहर के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर मतदाताओं से सम्पर्क किया और सपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक