सपा ने बदला प्रदेश अध्यक्ष ,अखिलेश ने श्यामलाल पाल को सौंपी UP की कमान

लोकसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी ने अपना प्रदेश अध्यक्ष बदल दिया है पार्टी ने बड़ा फैसला लेते हुए वरिष्ठ नेता श्यामलाल पाल को उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। पहले इस पद पर नरेश उत्तम पटेल थे।

इस बार नरेश उत्तम पटेल फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। माना जा रहा है कि अखिलेश यादव का यह फैसला पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक यानी PDA फार्मूले के तहत देखा जा रहा है।पिछले साल ही श्यामलाल को पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी का उपाध्यक्ष बनाया गया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी