एसपी देहात ने बेरियर लगाकर चलाया चेकिंग अभियान

एमजे चौधरी
गाजियाबाद। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप जहां एसएसपी मुनिराज द्वारा जनपद में चेकिंग अभियान चलाकर बदमाशों की कमर तोड़ने का कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में एसपी देहात डॉक्टर ईरज राजा देहात के इलाको में खुद पुलिस के लिए आदर्श का काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं। लिहाजा एसपी देहात द्वारा खुद सड़को पर उतर कर देहात के इलाको में चेकिंग अभियान का हिस्सा बनकर असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखते हुए दिखाई दे रहे रहे हैं। एसपी देहात डॉ ईरज राजा द्वारा मसूरी थाना इलाके से लेकर भोजपुर थाना इलाके तक बैरियर लगाकर चेकिंग अभियान में जुटे हुए दिखाई दिए। जानकारी के अनुसार बता दें कि कार्यकारी कप्तान मुनिराज द्वारा जनपद में चार्ज संभालते ही पुलिसकर्मियों के कार्य को  और मजबूत करने का कार्य किया तो वहीं एसपी देहात जैसे टीम लीडर और एसपी सिटी जैसे कार्य कुशल अधिकारियों की टीम के साथ कप्तान पूरी लगन और मेहनत के साथ क्राइम पर लगाम लगाने के लिए तमाम तरह के कार्यक्रम चला रहे हैं। इस मामले में एसपी देहात डॉक्टर ईरज राजा ने जानकारी देते हुए बताया कि कप्तान साहब के आदेश पर पूरे जनपद में चेकिंग अभियान चलाकर वही बैरियर चेकिंग के चलते असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। और बैरियर चेकिंग के जरिए वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है। जिससे कि क्राइम पर लगाम लगाई जा सके। हालांकि कुछ हद तक इस मामले में क्राइम पर भी लगाम लगी है। और हो रही लूट चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश भी लगा है, और यह अभियान लगातार चलता रहेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले