महर्षि वाल्मीकि का सपा ज़िलाध्यक्ष नें किया अपमान कार्रवाई की मांग

बरेली : महर्षि वाल्मीकि को अपशब्द कहने के मामले में वाल्मीकि समाज ने सपा जिलाअध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कोतवाली में शिकायत दी है।
भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के ज़िलाध्यक्ष गोविंद बाबू वाल्मीकि के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने कोतवाली पहुंचकर क्राइम इंस्पेक्टर राहुल को ज्ञापन दिया।
पुलिस को दिए शिकायती पत्र में अतुल वाल्मीकि ने कहा कि सपा जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप ने भगवान वाल्मीकि का अपमान किया। उन्होंने महर्षि वाल्मीकि को डाकू की संज्ञा दी है। जिसको लेकर वाल्मीकि समाज में रोष व्याप्त है। आरोप हैं भगवान वाल्मीकि प्रकट उत्सव के अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें पार्टी के जिलाध्यक्ष शिव चरण कश्यप ने भगवान वाल्मीकि का अपमान करते हुए उन्हें डाकू की संज्ञा दी प्रतिनिधि मंडल ने मांग की भगवान वाल्मीकि का अपमान करने वाले सपा जिला अध्यक्ष के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने वालों में अतुल वाल्मीकि, चिंकी वाल्मीकि, अजय गौतम, सुमित कठेरिया, राजेश कुमार, चंचल कुमार, विवेक चौधरी, नीरज वाल्मीकि, विजय वाल्मीकि, राजेश कुमार, अरविंद, विशाल कुमार आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें