एसपी ने अग्निशमन वाहनों को अग्नि सुरक्षा प्रचार-प्रसार हेतु हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

संदीप पुंढीर
हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा जनपद मुख्यालय अग्निशमन केन्द्र से राष्ट्रव्यापी “अग्निशमन सेवा सप्ताह” के अवसर पर अग्निशमन वाहनों को अग्निसुरक्षा प्रचार-प्रसार हेतु हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरविंद कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर मनोज कुमार शर्मा एवं अन्य अग्निशमन अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर अग्नि दुर्घटनाओं पर कार्य करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अग्निशमन अधिकारियों/कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। आपको बता दें कि वर्ष 1944 में आज ही के दिन मुम्बई बन्दरगाह पर शिप यार्ड में हुए भीषण अग्नि दुर्घटना के समय पूरे मुम्बई शहर को तबाह होने से बचाने में 66 फायर सर्विस कर्मचारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी, जिनके याद में प्रतिवर्ष यह दिन अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। अग्मिशमन सेवा सप्ताह दिनांक 14.04.2022 से दिनांक 20.04.2022 तक मनाया जायेगा। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा अग्निशमन वाहनो को अग्नि सुरक्षा सम्बन्धी प्रचार प्रसार हेतु रवाना किया गया जो जनपद के विभिन्न क्षेत्रो/ग्रामो/कस्बो में जाकर लोगो को अग्नि सुरक्षा के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देकर ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरुक करेंगें। साथ ही “अग्निशमन सेवा सप्ताह” के दौरान अग्निशमन विभाग/पुलिस द्वारा द्वारा विभिन्न स्कूलो/कॉलेजो/संस्थाओं मे कार्यशाला/ वर्कशॉप का आयोजन कर स्कूल/कॉलेज के छात्र/छात्राओं को आग से बचने एवं अग्निशमन उपकरणों के सम्बन्ध मे जानकारी देकर जागरुक किया जाएगा। विभिन्न संस्थानों मे मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा एवं व्यापक प्रचार प्रसार के माध्यम से आमजन को अग्नि सुऱक्षा के सम्बन्ध मे जागरुक किया जाएगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने जनता, उद्धमियों, दुकानदारों से अपील की है कि अपने दुकानों, मकानों, मीलों एंव फैक्ट्रियों में ज्वलनशील पदार्थों के भण्डारण स्थल पर आग से बचाव हेतु समुचित व्यवस्था रखें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें