
नवीन गौतम/भूपेन्द्र सागर
हापुड़। जनपद में अपराध का ग्राफ रोकने के लिए जनपद के पुलिस एसपी दीपक भूकर ने गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली को दो गरुण वाहिनी के वाहन देकर क्षेत्र में हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में रवाना किया साथ ही पुलिस एसपी दीपक भूकर व एडिशनल एसपी सर्वेश कुमार मिश्रा पुलिस क्षेत्राधिकारी पवन कुमार ने थाने के पूरे फोर्स के साथ कस्बा गढ़मुक्तेश्वर की सड़कों पर पैदल मार्च कर अपराधियों को चेतावनी दी वहीं पुलिस एसपी ने गरुण वाहिनी की शुभारंभ करते हुए बताया कि गरण वाहिनी सूचना मिलते ही चंद मिनटों में उपलब्ध हो जाएगी वहीं पुलिस एसपी दीपक भूकर ने कल होने वाले विधान परिषद चुनाव को लेकर मतदान स्थल का भी दौरा किया।













