एस पी गंगापार ने किया डांडी चौकी का उद्घाटन


प्रयागराज /नवाबगंज। गुरुवार को नवाबगंज थाना क्षेत्र की नवनिर्मित डांडी चौकी का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक गंगापार आई पी एस धवल जैसवाल ने फीता काटकर किया,उन्होंने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से कहा कि आप लोग किसी भी प्रकार की समस्या से आप मुझे अवगत करा सकते हैं,उन्होंने कहा हर पीड़ित को समय से न्याय दिलाना व भयमुक्त समाज बनाना ही मेरी प्राथमिकता है,अपराधी कोई भी हो कितनी भी पहुँच वाला हो बच नहीं पाएगा।इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज सुरेश सिंह,एस आई कैलाश,एस आई अजय सिंह,एस आई मुनेन्द्र सिंह,एस आई राम कुमार, एस आई राकेश गौतम,एस आई शोहराब खान,हेड कांस्टेबल सिद्धनाथ सिंह,गुड्डू शर्मा,संतोष विश्वकर्मा, गुड्डू राजा,फूलपुर सांसद के मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...