चुनाव को लेकर नामांकन हेतु निर्धारित स्थलों का एसपी ने किया निरीक्षण

स्थलो का निरीक्षण करते एसपी व एडीएम

भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत नामांकन हेतु निर्धारित स्थल कलेक्ट्रैट परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय व उपजिलाधिकारी अकबरपुर एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात व्यवस्था को भी ध्यान में रखते हुये बैरिकेडिंग व्यवस्था, ट्रैफिक को किस तरह कंट्रोल किया जाना है आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

खबरें और भी हैं...