हर्रैया /बस्ती। काफी दिनों से चल रहे अटकलों के बाद सोमवार को देर शाम उस समय विराम लग गया जब समाजवादी पार्टी द्वारा प्रत्याशियों की सूची घोषित की गई उसमें हरैया 307 विधानसभा क्षेत्र से पार्टी ने परशुरामपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख त्रयंबक नाथ पाठक को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। समाजवादी पार्टी द्वारा ब्राह्मण प्रत्याशी उतारने के कारण सभी दलों मे सरगर्मी बढ गई है।कारण है कि समाजवादी पार्टी को छोड़कर अभी तक सभी प्रमुख दलों ने क्षत्रीय प्रत्याशियों को ही अपना उम्मीदवार बनाया है ।सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी ने अपने विधायक अजय सिंह को दोबारा चुनाव मैदान में उतारा है तो बसपा ने पूर्व मंत्री पूर्व विधायक राज किशोर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है वहीं कांग्रेस पार्टी ने क्षेत्र के पचवस गांव निवासी रिटायर्ड कर्नल अभय सिंह की पत्नी लबोनी सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है तो आम आदमी पार्टी ने भी अवकाश प्राप्त प्रशासनिक अधिकारी सुरेश कुमार सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है।
सूत्रों की माने तो इसीलिए सपा अपना पत्ता नहीं खोल रही थी और जब सभी दलों ने अपने प्रत्याशी उतार दिए तो समाजवादी पार्टी ने अपना पत्ता खोला , ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए परशुराम पुर के पूर्व प्रमुख त्रयंबक नाथ पाठक को उम्मीदवार बनाया बताते चलें कि इससे पूर्व 2002 के हुए विधानसभा चुनाव में श्री पाठक समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ चुके हैं महज कुछ ही मतों से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार राजकिशोर सिंह से चुनाव हार गए थे। विधानसभा चुनाव मे हर्रैया विधानसभा से ब्राह्मण प्रत्याशी उतार कर सपा ने सभी राजनीतिक दलों के समीकरण को बिगाड़ दिया है।