10 जिलों के एसपी इधर से उधर, नीतू कमल बनी राजधानी की नई कप्तान….

No

रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार ने मंगलवार की आधी रात 17 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिये। गृह विभाग की तरफ से आदेश में 10 एसपी के तबादले किये गए हैं। नीतू कमल को रायपुर का नया एसपी का दायित्व सौंपा गया है। सुकमा के एसपी अभिषेक मीणा को बिलासपुर का एसपी बनाया गया है।

Image result for एसपी ट्रान्सफर
दुर्ग एसपी संजीव शुक्ला का एआईजी (सीआईडी), एचआर मनहर को एआईजी (मानवाधिकार), रायपुर के एसपी अमरेश मिश्रा का एआईजी (गुप्त वार्ता), एसपी बिलासपुर शेख आरिफ को एआईजी (नक्सल आपरेशन), मयंक श्रीवास्तव को कोरबा एसपी (यातायात), आरएन दास को 7वी वाहिनी से एसपी जांजगीर चंपा, दीपक झा को एसी रायगढ़ से एसपी ईओडब्ल्यू, जिंतेंद्र सिंह मीणा को एसपी कोरबा बनाया गया है।

प्रखर पांडेय को एसपी दुर्ग बनाया गया है। आईके एलसेला को एसपी नारायणपुर, नारायणपुर के एसपी जितेंद्र शुक्ला को एसपी सुकमा बनाया गया है। शंकर लाल बघेल को एसपी जशपुर बनाया गया है। राजेश अग्रवाल को एसपी रायगढ़ बनाया गया है। प्रशांत ठाकुर को एसपी बेमेतरा, सुशील डेविड को एसपी (मुख्यमंत्री सुरक्षा) बनाया गया है।