सपा अध्यक्ष ने बीजेपी के घोषणा पत्र को झूठा और जुमलों वाला बताया

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है. इसी बीच पूर्व सीएम व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा के जारी घोषणा पत्र को झूठा और जुमलों वाला बताया है. अखिलेश ने ट्वीट करके कहा कि जिनके वादे जुमले हैं, बातें झूठी हैं और जो हर बार जनता को झांसा देते हैं उनका विश्वास जनता नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि वो घोषणा पत्र निकालें, संकल्प पत्र, वचन पत्र या शपथ पत्र निकालें, यूपी की जनता अब विश्वास नहीं करेगी.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा भरोसा खो चुकी है. किसान लखीमपुर, महिला हाथरस, युवा इलाहाबाद, व्यापारी गोरखपुर व आम जनता कोरोना वायरस  नहीं भूलेगी. उल्लेखनीय है कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया है. जिसको लेकर समाजवादी पार्टी ने निशाना साधा है.

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

5 + 1 =
Powered by MathCaptcha