गोंडा के पीडि़त परिवार को सपा अध्यक्ष ने दिया दो लाख की आर्थिक सहायता

गोंडा। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री.विधायक अवधेश प्रसाद ने जनपद गोंडा के नवाबगंज क्षेत्र के राम बचन यादव के घर पहुंच कर मृतक के परिवार से मुलाकात की एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा भेजे गये दो लाख का चेक परिवार को सौंपा। पूर्व मंत्री ने कहा कि जिस तरह से कस्टोडियल डेथ के मामले को हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने विधानसभा में उठाने का काम किया और उसके बाद लगातार समाजवादी पार्टी के सभी नेतागण इस मामले की जांच से लेकर अन्य विषयों पर पीड़ित परिवार की मदद की है वह सराहनीय है।

संवेदना की प्रतिमूर्ति हैं अखिलेश: सूरज सिंह

14 सितंबर को हुई कस्टोडियल डेथ की घटना निश्चित रूप से समाज को भयभीत करने पर मजबूर करती है साथ ही साथ आम जनमानस में पुलिस के प्रति भय का माहौल पैदा करती है। पूर्व मंत्री ने कहा सपा नेता सूरज सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दो लाख का चेक दिया था और यह आदेशित भी किया था कि मुझे समेत जनपद के सभी नेताओं के साथ परिजन के घर जाकर चेक देकर हर स्तर पर मदद करनी है। उसी परिपेक्ष में आज हम सब यहां एकत्रित हुए हैं। समाजवादी पार्टी परिवार के साथ आखरी दम तक न्याय दिलाने के लिये लड़ती रहेगी।

पूर्व मंत्री ने प्रशासन को अभी तक की कार्यवाही का धन्यवाद देते हुए आगे न्याय दिलाने की अपेक्षा की है। इस मौके पर पूर्व विधायक रमेश गौतम, पूर्व एमएलसी रणविजय सिंह, जिला अध्यक्ष पप्पू यादव, गन्ना समिति के चेयरमैन विनोद सिंह, मस्तराम यादव, दिनेश यादव, राधेश्याम यादव, शिव संपत सिंह, नगर अध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव, बबलू सिंह, राजेश मिश्रा, रामधन यादव, दुर्गा यादव, राहुल सिंह, शहान अख्तर, सुधाकर मिश्रा, राजेश मिश्रा, विकास जयसवाल, लिटिल गुप्ता, रामानुज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें