सपा ने जारी की 8 प्रत्याशियों की लिस्ट, जानिए कौन है शामिल

समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को 8 प्रत्याशियों की घोषणा की है। कासगंज के पटियाली से नादिरा सुल्तान. बदायूं से रईस अहमद, सीतापुर की सधाौली से हरगोविंद भार्गव. लखनऊ की मलिहाबाद से सुशीला सरोज, मोहनलालगंज से अंब्रीश पुषकर, कानपुर देहात के सिकंदरा से प्रभाकर पाण्डेय, कानपुर नगर के कैण्ट सीट से मो. हसन रूमी, और बांदा से मंजुला सिंह को टिकट दिया गया है। इसमें 3 महिलाओं को टिकट दिया गया है।

बसपा के बागी हैं भार्गव
सीतापुर के सिधौली से विधायक हरगोविंद भार्गव को सपा ने प्रत्याशी बनाया है। मायावती ने उन्हें बीएसपी से बर्खास्त किया था। असल में हरगोविंद भार्गव, सुषमा पटेल समेत 7 विधायकों ने बसपा से बगावत की थी और अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। जिसके बाद मायावती ने इन सभी को बर्खास्त कर दिया था।
पूर्व मंत्री विवेक सिंह की पत्नी को टिकट
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री विवेक सिंह का 2020 में निधन हो गया था। वो बांदा सदर से 3 बार विधायक चुने गए थे। सितंबर 2021 में विवेक सिंह की पत्नी मंजुला विवेक सिंह सपा में शामिल हो गई थीं। अखिलेश ने मंजुला को बांदा से प्रत्याशी बनाया है ।

गुरुवार को सपा ने 56 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की थी। जिसमें गोरखपुर ग्रामीण से विजय बहादुर, चिल्लुपार से हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय तिवारी को टिकट दिया है। राजू पाल की पत्नी पूजा पाल को कौशाम्बी चायल से टिकट मिला है। बसपा से आए लालजी वर्मा और रामअचल राजभर को भी टिकट दिया है। सूची में 12 यादव, 9 मुस्लिम और 10 एससी चेहरे हैं। इनमें 5 महिलाएं हैं। भोजपुरी अभिनेत्री काजल निषाद को भी टिकट दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें