एसपी ने लिया चुनाव के लिए पुलिस की तैयारियों का जायजा

सभी बैरियर्स पर रखी जा रही कड़ी निगरानी: श्वेता

भास्कर समाचार सेवा

थराली। पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने ग्वालदम पहुंचकर उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस की ओर से की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने जिला बॉर्डर पर बनाये गए बैरियर का निरीक्षण किया और चेक पोस्ट पर हर आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग के निर्देश पुलिस को दिए। वहीं पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बैरियर्स के निरीक्षण के बाद ग्वालदम पुलिस चौकी समेत थराली थाने का भी औचक निरीक्षण किया।

पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने बताया कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जनपद में बॉर्डर पर 5 चेक पोस्ट बनाये गए हैं। सभी बैरियर्स पर सीसीटीवी की मदद निगरानी रखी जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि हर आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग के भी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें