इस कंपनी की कार का शानदार एडिशन हुआ लॉन्च, जानिए क्या है कीमत

Image result for Swift

नई दिल्ली । देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने अपनी सबसे पसंद की जाने वाली कार का स्पेशल एडिशन बाजार में उतारा है। मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी स्विफ्ट कार का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया। अभी कंपनी ने दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपए रखी है। हालांकि कंपनी ने ये कहा है कि वो इस गाड़ी की बिक्री देशभर में नहीं करेंगे। अभी लॉन्च किया जा रहा स्पेशल एडिशन केवल दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, चेन्नई के अलावा कुछ और ही शहरों में मिलेगा।

स्विफ्ट के इस स्पेशल एडिशन में कंपनी ने कई नए और स्पेशल फीचर दिए हैं। ये एडिशन एंट्री लेवल LXi और LDi ट्रिम वेरिएंट में उपलब्ध होगी। इस स्पेशल एडिशन के लुक की बात की जाए तो उसमें बॉडी कलर के ORVMs, डोर हैंडल और ब्लैक फिनिश वाले व्हील कवर लगे हैं।

वहीं इसके इंटीरियर में डिन म्यूजिक सिस्टम, डुअल फ्रंट स्पीकर, ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग और रिवर्स पार्किंग सेंसर लगे हैं। इस गाड़ी की अतिरिक्त एक्सेसरीज से लेकर इसके पेंट का काम कंपनी की डीलरशीप से होगा।

Navodayatimes

बता दें कि मारुति सुजुकी की स्विफ्ट थर्ड जनरेशन को इस साल फरवरी में आयोजित ऑटो एक्सपो 2018 में लॉन्च किया गया था। हाल ही में लॉन्च हुए स्पेशल एडिशन के बाद इस कार के 12 वेरियंट बाजार में उपलब्ध हैं। इन 12 वेरियंट में 6 पेट्रोल और 6 डीजल हैं। इनमें VXI, VDI, ZXI और ZDI वेरियंट में न्यू ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स की सुविधा भी है।

 स्पेशल एडिशन के फीचर्स

  • 1.2-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन।
  • इंजन 6,000rpm पर 83bhp और 4000rpm पर 115Nm टॉर्क जेनरेट करता है।
  • इसमें टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है।
  • इंजन 4,000rpm पर 74bhp और 2000rpm पर 115Nm का टार्क जेनरेट करता है।
  • दोनों इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स है।
  • पेट्रोल वेरिएंट की रफ्तार 12.6 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
  • डीजल वेरिएंट की रफ्तार 13.5 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
  • पेट्रोल 22kpl का और डीजल 28.4kpl का माइलेज देती है।
  • दोनों वेरिएंट में 37 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें