
उन्नाव(भास्कर)। शहर मंे सट्टे का व्यापार धडल्लें से चल रहा है। दिन चढ़ते ही सट्टेबाजों की कलम चलने लगती है। पुलिस चैराहों पर वाहन चेकिंग अभियान में तो खुद को चमकाने में लगी है पर शहर में फैल रहे सट्टे के साम्राज्य पर लगाम लगाने के नाम पर सिर्फ कागजी कार्यवाही ही हो रही है।
बता दें कि शहर के तमाम इलाकों में भोर पहर से लगा कर देर रात तक सट्टे का कारोबार बेरोकटोक जारी है। शहर के भूरी देवी, गिरिजाबाग, कासिम नगर, चैधराना समेत कई इलाकों में सटोरियें कागज कलम लिए आपको अमूमन दिख ही जाएंगे। भूरी देवी की बात करें तो यहां मौजूद छतुरियां कुआं सट्टे का हब बनता जा रहा है। लोगों की माने तो केवल शहर में सेक्सेंस पर करोड़ों का सट्टा लगता है। सट्टा कारोबारी वर्तमान में नेटवर्क फैला कर आॅनलाइन सट्टे का व्यापार कर रहे है। बता दे कि बीते वर्ष एसपी ने इस पर एक स्वाट टीम लगाई थी साथ ही बड़े स्तर पर सट्टे का काम कर रहे लोगों की एक लिस्ट भी तैयार की गई थी लेकिन तब से लेकर अभी तक इस बाबत कोई कार्यवाही अमल में नही लाई गई। शाम होते ही पुलिस शहर के हर बड़े चैराहें पर वाहन चेंकिग तो करती दिख जाती है पर सटोरियों की धड़ पकड़ के नाम पर केवल बयानबाजी से ही काम चलाया जा रहा है।











