
भास्कर समाचार सेवा
नांगलसोती।आरबीएस इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य पर आधारित भाषण प्रतियोगिता में काजल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सौजन्य से आरबीएस इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डाॅ. रविंद्र कुमार ने एनीमिया बीमारी से निजात पाने के लिए मोटे अनाज का सेवन करने की सलाह दी। स्वास्थ्य मेले में विद्यालय में मोटे अनाज का स्टाल लगाकर छात्राओं को जानकारी दी। स्वास्थ्य मेले में खून की कमी से होने वाले रोग एनीमिया के कारण और बचाव विषय पर विद्यार्थियों की भाषण प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में काजल शर्मा ने प्रथम, वैष्णवी ने द्वितीय, सदफ परवीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को डॉ. रविंद्र ने प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. अर्जुन घाघट, नरगिस थामस, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका सहित अनेकों नागरिक मौजूद रहे।