राजकीय महिला महाविद्यालय में क्रीड़ा प्रतियोगिता प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

भास्कर समाचार सेवा

सिरसागंज। स्थानीय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 25वें वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत खो-खो प्रतियोगिता,शारीरिक शिक्षा विभाग अध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुई। प्रतियोगिता का प्रारंभ प्राचार्या डॉ. कांति शर्मा और पूर्व प्राचार्य डॉ. आर.पी. शर्मा द्वारा नारियल फोड़ करके किया गया। बी.ए/बी.काम की टीम 14अंकों से विजेता रही जबकि एम.ए.की टीम 10अंकों से उपविजेता रही। प्राचार्य डॉ कांति शर्मा ने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी तथा कहा कि खेलों में हार और जीत तो लगी रहती है। परन्तु इन सबसे अधिक महत्वपूर्ण प्रतिभाग करना होता है। अधिक से अधिक मात्रा में प्रतिभाग करें ताकि वे एक अच्छी खिलाड़ी बन सके और महाविद्यालय का नाम ऊंचा कर सके।डॉ आर.पी.शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिता हार या फिर जीत के उद्देश्य से नहीं आयोजित की जाती है बल्कि इनका प्रतिभागियों को शारीरिक रूप से हृष्ट-पुष्ट बनाना होता है।कहा जाता है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है और खेलों से उत्तम व्यायाम शरीर के लिए अन्य कोई दूसरा नहीं है। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. संजीव कुमार ने दिया।इस अवसर पर डॉ. सुरेश चंद्र, डॉ. नरेन्द्र सिंह, डॉ. प्रियंका, डॉ. अभिषेक प्रकाश, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. शालिनी सिंह और समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

खबरें और भी हैं...