
वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी डैरेन सैमी को पाकिस्तान के तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार सितारा-ए-पाकिस्तान से सम्मानित किया गया है। दरअसल पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट को वापस लाने में सैमी का बड़ा रोल रहा और इस वजह से ही उन्हें सम्मानित किया गया है।
डैरेन सैमी को मिला पाकिस्तान का बड़ा सम्मान
इस खबर के बारे में खुद डैरेन सैमी ने जानकारी दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पर समारोह की कुछ तस्वीरें अपलोड की। वैसे इस बात का ऐलान 23 मई को किया गया था। पाकिस्तान सुपर लीग में लगातार सैमी खेलते हैं। पाकिस्तान में खेले जाने वाली इस लीग में खेलने वाले बहुत कम विदेशी क्रिकेटरों में से एक डैरेन सैमी ही है। उन्होंने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने के दौरान अपने जीवन और सुरक्षा के लिए खतरों का सामना किया। आपको बता दें इसमें कई विदेशी टीमें नहीं आई थी। साल 2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर पाकिस्तान में हमला हुआ था। इस साल जरूर श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पाकिस्तान का दौरा करने वाली प्रमुख टीमों में से हैं।
सैमी वेस्टइंडीज के लिए टी-20 में सबसे बेस्ट
सैमी वेस्टइंडीज के लिए टी-20 में सबसे सफल कप्तान रहे हैं। दो बार उनकी कप्तानी में टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता। सैमी ने साल 2016 में पीएसएल में खेलने का फैसला किया और 2020 तक पेशावर जाल्मी का प्रतिनिधित्व भी किया था। सैमी ने तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा, मुझे वहां सितारा-ए-पाकिस्तान पुरस्कार मिला। ये मेरे लिए गर्व का क्षण है। सैमी ने वेस्टइंडीज के लिए 30 टेस्ट, 126 वनडे और 68 टी-20 मैच खेले हैं।