आज IPL 15 के आखिरी लीग मैच में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी। PBKS और SRH ने 13 मुकाबले खेल कर 6 में जीत हासिल की। पंजाब का नेट रन रेट -0.043 और हैदराबाद का नेट रन रेट -0.230 है। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। ऐसे में दोनों ही टीमें सीजन के आखिरी मैच को जितकर IPL 2022 से विदाई लेना चाहेंगी।
मयंक के फॉर्म में लौटने की ये आखिरी उम्मीद
पंजाब किंग्स पर कप्तान मयंक अग्रवाल का खराब फॉर्म भारी पड़ा। ओपनिंग छोड़कर मिडिल ऑर्डर में जाने के बावजूद वह रन नहीं बना सके। परिणाम यह हुआ कि टीम आखिरकार टूर्नामेंट से बाहर हो गई। बिग टिकट प्लेयर जॉनी बेयरस्टो फॉर्म में तब लौटे, जब लगभग सब कुछ खत्म हो चुका था।
ऐसे में पंजाब का खेमा उम्मीद करेगा कि आज उसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी एक ही यूनिट के तौर पर क्लिक करें। कगिसो रबाडा के साथ अर्शदीप सिंह अच्छी गेंदबाजी करें, ताकि SRH के बल्लेबाजों को कम स्कोर पर रोका जा सके।
भुवनेश्वर के हाथों में जानिए किस टीम की आएगी कमान
कप्तान केन विलियमसन के अपने देश लौट जाने के बाद भुनेश्वर कुमार के टीम को लीड करने की उम्मीद है। भुवी का प्रदर्शन इस सीजन में कुछ खास नहीं रहा। ऐसे में वे धारदार गेंदबाजी के बल पर टीम को अंतिम मैच में जीत दिलाना चाहेंगे।
निकोलस पूरन से उम्मीद रहेगी कि वे तेज 30 बनाने की बजाय 70-80 रनों की लंबी पारी खेलें, ताकि टीम बड़ा टारगेट हासिल कर सके। एडेन मार्करम और राहुल त्रिपाठी से एक बार फिर बड़ी पारियों की उम्मीद की जा सकती है। उमरान मलिक की गति तेज है, लेकिन वह लाइन-लेंथ के मामले में चूक रहे हैं। आज उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।