सोमवार को दो दिवसीय यात्रा पर भारत में आएंगे श्रीलंका के राष्ट्रपति

श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके दो दिवसीय भारत यात्रा पर आ रहे हैं। श्रीलंका के राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद यह उनकी पहली अन्तरराष्ट्रीय यात्रा होगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को नियमित पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दिसानायके 15 और 16 दिसंबर को दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर भारत आयेंगे। अपनी यात्रा के दौरान वह यहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। उनका बौद्ध गया जाने का भी कार्यक्रम है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें