नगर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत
भास्कर समाचार सेवा
वृंदावन – मंदिरों की नगरी श्री धाम वृंदावन के प्राचीन सप्त देवालयों में से एक श्री राधा दामोदर मन्दिर में चल रहे श्रील जीव गोस्वामी महाराज के तिरोभाव महोत्सव का नगर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा के साथ समापन हो गया।
प्रातःकाल सेवायतों द्वारा श्रील जीव गोस्वामी महाराज की प्रतिमा का पूजन अर्चन कर बग्गी में विराजित किया गया।
मंदिर परिसर से बैंड बाजों की धुन पर शुरू हुई गोस्वामी महाराज की शोभायात्रा नगर के विभिन्न क्षेत्रों बनखंडी, लोई बाजार,प्रताप बाजार, गोपीनाथ बाजार,रंगजी मंदिर,चुंगी चौराहे होते हुए नगर में भ्रमण करके राधा दामोदर मंदिर पर समाप्त हुई
जिसका स्थान-स्थान पर भक्तो द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।
शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र हरिनाम संकीर्तन की धुन पर चल रहे देशी विदेशी भक्त व श्रील जीव गोस्वामी महाराज का डोला आकर्षण का केंद्र रहा जिसके बाद भक्तो को प्रसाद वितरित किया गया।
इस दौरान प्रधान एवम प्रमुख सेवायत आचार्या श्री मती माता तरुलता गोस्वामी, सेवायत आचार्य तरूण गोस्वामी, करुण गोस्वामी, महाराज, श्री कृष्ण बलराम गोस्वामी, श्री पूर्ण चन्द्र गोस्वामी आदि मौजूद रहे।