दैनिक भास्कर समाचार सेवा
श्रीनगर। एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर में नियंता बोर्ड की 17 नवंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर विशेष बैठक आहुत की गई। बैठक में सभी छात्र-छात्राओं एवं शोध छात्रों को परिचय बनवाने को लेकर निर्णय लिए गए। गढ़वाल विवि के मुख्य नियंता प्रो. बीपी नैथानी ने कहा कि विभिन्न विभागों में पंजीकृत छात्र-छात्राओं को आगामी 16 नवंबर तक परिचय पत्र बनाने होंगे। यदि कोई परिचय पत्र नहीं बनाता है तो वह 16 नवम्बर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव में अपने मत का प्रयोग नहीं कर पायेगा।
गढ़वाल विवि के नियंता कार्यालय में आयोजित बैठक में नियंता बोर्ड ने सभी छात्रों को 16 नवंबर को अपरान्ह 1 बजे तक अपने परिचय पत्र बनाने की अपील की। इसके बाद किसी भी छात्र का परिचय पत्र नहीं बनेगा। मुख्य नियंता की मोहर मुख्य चुनाव अधिकारी के पास जमा कर दी जाएगी। इस मौके पर उप नियंता डॉ. एससी सती, डॉ. दीपक राणा, डॉ. एमएस सती, डॉ. मनीषा निगम आदि शामिल थे।
नियंता मंडल ने किया निरीक्षण
छात्रसंघ चुनाव प्रचार के दौरान कैंपस में बाहरी छात्र के घुमने तथा चुनाव प्रचार में चुनाव आचार संहिता का पालन कराने के लिए नियंता मंडल के सदस्यों ने कैंपस में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी छात्र-छात्राओं को शांतिपूर्ण तरीके से प्रचार प्रसार करने की अपील की।