खाली हो रहा श्रीनगर, पूर्ण युद्धविराम के बाद भी दहशत में लोग, छोड़ रहें बस्ती

श्रीनगर। ड्रोन हमलों के प्रयासों के बाद सुरक्षा व्यवस्था में तीव्रता आ गई है, जिससे आसपास के इलाकों में लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर रुख कर रहे हैं। स्थिति को देखते हुए प्रभावित लोगों के लिए स्कूलों, मस्जिदों और सामुदायिक भवनों को आश्रय स्थल के रूप में खोला गया है। खासतौर पर श्रीनगर के हवाई अड्डे के आसपास और सीमावर्ती क्षेत्रों में तनाव और अस्थिरता का माहौल बना हुआ है, जहां गोलीबारी के कारण लोग पलायन कर रहे हैं।

श्रीनगर से पलायन कर रहें लोग

श्रीनगर हवाई अड्डे पर ड्रोन हमलों की नाकाम कोशिशों के बाद यहां के आस-पास के इलाकों में भी भय का माहौल बना हुआ है। स्थानीय निवासियों ने सुरक्षित स्थानों की ओर रुख करना शुरू कर दिया है। बांडीपोरा के गुलाम मोहम्मद डार ने बताया कि उनका इलाका हवाई अड्डे से केवल दो किलोमीटर की दूरी पर है और वहां भी स्थिति तनावपूर्ण है।

वहीं, मुजफ्फर अहमद राथर ने कहा कि शुक्रवार को पूरे रात इलाका शेल और ड्रोन की आवाज़ों से गूंजता रहा, जिससे आम लोग दहशत में आ गए हैं। इसके चलते श्रीनगर के कई इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर शहर के कई हिस्सों में स्थिति सामान्य होने के बावजूद, हवाई अड्डे पर ड्रोन हमलों की असफल कोशिशों के कारण लोगों में भय व्याप्त है।

इस वजह से स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर स्कूलों और मस्जिदों के दरवाजे खोल दिए हैं ताकि प्रभावित लोगों को शरण मिल सके। ओमपोरा में क्रिसेंड बड्स नामक स्कूल को शेल्टर होम में तब्दील कर दिया गया है, जिसमें 15 कमरों और बड़े बेसमेंट के माध्यम से लगभग 1500 लोगों को आश्रय प्रदान किया जा सकता है।

श्रीनगर के डल झील में गिरी थी मिसाइल

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर के डल झील के अंदर एक मिसाइल जैसी वस्तु गिरी है, जिसकी सतह से धुआं निकल रहा है। धमाकों की आवाज़ भी शनिवार की सुबह सुनी गई, जिससे इलाके में हलचल मच गई है। अधिकारियों का कहना है कि इस वस्तु का परीक्षण किया जा रहा है, और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

सीमा पार से हो रही गोलाबारी से दहशत में लोग

वहीं, बारामुला और कुपवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। सीमा पार से हो रही गोलीबारी के कारण वहां के लोगों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करना पड़ा है। इन क्षेत्रों में अभी भी माहौल तनावपूर्ण है, और सुरक्षा बल सतर्कता के साथ स्थिति पर नजर रख रहे हैं।

यह भी पढ़े : ट्रंप ने कहा- ‘कश्मीर का समाधान निकालूंगा’, क्या है अमेरिका की नई कूटनीति

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले