
स्कूली बच्चों ने एसएसबी कैम्प का भ्रमण किया
बहराइच l भारत के तीन क्रांतिकारियों भगत सिंह, शिवराम राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एसएसबी द्वारा शहीद दिवस विशेष तरीके से मनाया गया l जिसमे स्कूल के बच्चों को बल की कार्यशैली, हथियारों की प्रदर्शनी, स्वान, राहत एवम बचाव दल द्वारा करतब दिखाया गया l 42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक कमांडेंट प्रवीण कुमार के नेतृत्व में इस विशाल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया l प्रदर्शनी में सर्वप्रथम राहत एवम बचाव दल की टीम द्वारा आपात स्थिति में त्वरित कार्यवाही करने एवम आपदा के समय बचाव की कार्यवाही का करतब दिखाया गया l इस करतब को देख बच्चे रोमांचित हो गए l तत्पश्चात वाहिनी के स्वानो द्वारा बाधाओं को पार करने सूंघने की क्षमता, एवम स्वानो द्वारा संत्री ड्यूटी का करतब बखूबी दिखाया गया l एसएसबी के स्वानो द्वारा किये जा रहे इस करतब को देखकर बच्चे आश्चर्य चकित रह गए l आरआरटी की टीम द्वारा आग के प्रकार एवम आग पर काबू पाने के तरीके, घरेलू गैस, सिलिंडर में लगी आग पर कैसे काबू पाया जाय इसके बारे में अवगत कराया गया l इसके उपरांत स्कूली बच्चों को हथियार की प्रदर्शनी दिखाई गई जिसमें विभिन्न प्रकार के हथियारों के बारे में बच्चों को अवगत कराया गया l
तत्पश्चात राहत एवम बचाव दल के विभिन्न प्रकार के उपकरणों को दिखाया एवम उनके बारे में बताया गया l इसके बाद वच्चो को एसएसबी कैम्प का भ्रमण कराया गया l भ्रमण के दौरान कैम्प में स्थित शहीद विजय कुमार शांति वाटिका, नवग्रह वाटिका, परिवार आवास परिसर, मंदिर परिसर, वाहिनी चिकित्सालय इत्यादि का भ्रमण करवाया गया l बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमे एसएसबी की ओर से सहायक उपनिरीक्षक इमरान अखतर अंसारी ने बच्चों को देश भक्ति गीत सुनाया जिसने सभी का दिल मोह लिया. इसके अतिरिक्त बीते 09.03.2022 को भी सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं को कैंपस का भ्रमण करवाया गया था जिसमे जवानों द्वारा युद्ध के दौरान आने वाली बाधाओं को पार करना, युद्ध कला, हथियार प्रदर्शनी ,मानव तस्करी के संबंध में जागरूकता, मानव तस्करी लघु फ़िल्म इत्यादि दिखाया गया था. अंत मे कार्यवाहक कमांडेंट श्री प्रवीण कुमार के द्वारा शाहिद दिवस की महत्ता , वाहिनी की उपलब्धियों के बारे में बताया गया l
उन्होंने युवाओं को देश का भविष्य बताया l कार्यक्रम में श्री पार्थ सारथी राय, उप कमांडेंट, श्री शैलेष कुमार, उप कमांडेंट,श्री अनिल यादव , उप कमांडेंट, जयपुरिया स्कूल के प्रबंधक, अध्यापक सहित बच्चे एवम अन्य बलकर्मिक उपस्थित रहें।