अलीगढ़।02 हफ्ते में अथक प्रयास से 753 वाहन किये गये नीलाम
नीलामी हेतु पुलिस अधीक्षक यातायात को बनाया गया है नोडल अधिकारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा थाना मालखानों में जमा वर्षों पुराने माल/वाहनों का निस्तारण कराये जाने के सम्बन्ध में अभियान चलाया जा रहा है । एसएसपी द्वारा थानों में भारी संख्या में कई वर्षों के लावारिश एवं एमवी एक्ट के जमा वाहनों की नीलामी कराकर निस्तारण हेतु दिये गये आदेश –निर्देशों
द्वारा शासन की मंशानुरुप शीघ्र प्राथमिकता पर मालखाने के माल के निस्तारण व वाहनों की नीलामी आदि के संबंध में एक कार्य योजना बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश चन्द उत्तम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है एवं थानों में माल के निस्तारण एवं अधिक से अधिक वाहनों की नीलामी प्रक्रिया पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिए गए हैं ताकि थानों में स्वच्छता व साफ-सफाई रहे ।
एसएसपी द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को थानों में रखे निस्तारण योग्य माल एवं लावारिश वाहनों के शीघ्र निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान में तेज गति लाने हेतु निर्देशित किया गया है । निस्तारण लगातार जारी है ।
खबरें और भी हैं...
महाकुंभ 2025 विशेष: श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख आकर्षण बनेगा ‘अशोक स्तंभ’
देश, बड़ी खबर, महाकुंभ 2025
महाराष्ट्र चुनाव: नतीजों से गदगद हुए पीएम मोदी,कहा- ‘विकास और सुशासन की जीत’
देश, महाराष्ट्र चुनाव